फतहनगर। यूके से आए यात्रियों के कारण प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है। 15 की जांच की गई जिनमें से 10 की प्राप्त रिपोर्ट में से 5 पाॅजीटिव मिले हैं जबकि पांच की रिपोर्ट आनी शेष है। प्रशासन के लिए उन आठ लोगों को ढूंढना भी मुश्किल है जिन्होने अपना पता ही गलत दे रखा है। प्रशासन हरकत में है तथा कोरोना का नया स्ट्रेन आने के मद्देनजर राज्य सरकार पूरी नजर बनाए हुए हैं। आज की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार फतहनगर में भी तीन जने पाॅजीटिव पाए गए हैं।