उदयपुर। विद्या निकेतन विद्यालय सेक्टर 4 में चल रही 33 वी अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शनिवार को प्रातः श्रीमान श्री वर्धन जी क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अखिल भारतीय शारीरिक टोली योग विषय प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, आपने अपने उद्बोधन में अष्टांग योग को विस्तार से समझाते हुए यम,नियम को उदाहरण द्वारा समझाया। आपने कहा कि योगासन को नित्य अभ्यास करने से शरीर में आमूलचूल परिवर्तन होता है, इंद्रियों पर नियंत्रण होता है जिससे हमारा ध्यान केंद्रित होता है व हर कार्य सफल होता है।
श्रीमान सत्यनारायण मिश्रा खेल प्रमुख विद्या भारती राजस्थान ने बताया कि योगासन टीम प्रतियोगिता में बाल वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भैया प्रथम व दक्षिण मध्य क्षेत्र कर्नाटका की बहने प्रथम रही।
किशोर गर्ग में मध्य प्रदेश की टीम के भैया प्रथम व कर्नाटका की टीम की बहने प्रथम रही।
तरुण वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भैया प्रथम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बहने प्रथम स्थान पर रही।
शनिवार को प्रतियोगिता में कठिन आसनों की व्यक्तिगत प्रतियोगिता तथा संगीत और नृत्य के साथ आसन की व्यक्तिगत प्रतियोगिता संपन्न हुई।
रविवार को कार्यक्रम का समापन रहेगा जिसमें आशीर्वचन पूज्य श्री रासबिहारी शरण शास्त्री मेवाड़ महामंडलेश्वर का रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय अवनीश जी भटनागर महामंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, मुख्य अतिथि योग गुरु श्री देवेंद्र जी अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी, विशिष्ट अतिथि श्रीमान केके जारोली रहेंगे।
Home>>उदयपुर>>योगाभ्यास से इंद्रियों पर नियंत्रण होता है, जिससे हमारा ध्यान केंद्रित होता है — श्रीवर्धन
उदयपुर