उदयपुर 19 जून। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग प्रशिक्षक, आयुष चिकित्सक एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं मुख्य मंच पर योग करवाने वाले प्रशिक्षकों को सोमवार को मिनिट-टू-मिनिट प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया गया।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सर्व समाज, सभी संगठन एवं योग प्रेमियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी व आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. बद्रीनारायण मीणा ने 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ पंचायत स्तर तक होने वाले आयोजनों में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि 20 जून को सुबह 6.30 बजे गांधी ग्राउंड में पूर्वाभ्यास भी कराया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ भूपेन्द्र शर्मा एवं डॉ. सत्येन्द्र सिंह की उपस्थिति में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. शुभा सुराणा ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण देकर योगाभ्यास करवाया।