https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर l समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने किया जबकि वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतेह नगर के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक माधव लाल सालवी एवं सोहनलाल आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में ध्वजारोहण के साथ ही स्कूली बालक बालिकाओं ने देश भक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नायाब प्रस्तुतियां दी । बच्चों ने पीटी एवं परेड का प्रदर्शन किया। विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी रहे बालक बालिकाओं का इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया | कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह राव ने किया I समारोह के लिए निशुल्क टेंट व्यवस्था प्रदान करने पर कालिका टेंट हाउस के मदन सिंह रावत का भी बहू मान किया गया । इस मर्तबा सभी स्कूली बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सामूहिक भोज दिया गया। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12:00 बजे हुआ । प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन प्रदान करते हुए विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए विद्यालय के भौतिक विकास में भामाशाह बने लोगों का आभार व्यक्त किया l स्वर्णकार ने आशा व्यक्त की कि ग्रामीणों के सहयोग से आगामी परीक्षा परिणाम भी श्रेष्ठ रखे जाने का प्रयास किया जा रहा है।