फतहनगर। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक मेवाड़ भास्कर कोमल मुनि मा.सा करुणाकर के 44 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल द्वारा शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पावनधाम फतहनगर में किया गया।
अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल अध्यक्ष आशीष कुमार पीपाडा ने बताया कि शिविर में 108यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का उद्घाटन नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने किया। इस अवसर पर दिनेश सामर, संपत बाफना,कनक बाफना, विनोद सियाल,पार्षद गजेंद्रसिंह रावल, मनोज कोठारी,डाॅ.जैनेन्द्र जैन,सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन,यशवंत सुराणा, विकास पीपाडा, मोहित लोढ़ा, रोहित भंडारी, निलेश पोखरना, अभिषेक साँखला, अमित पाटोदी, विमल गडोलिया, भूपेन्द्रसिंह रावल, फतहसिंह राणावत, अनिल विश्लोत व महिला मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही महिला मण्डल ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर व अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाडा की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।