फतहनगर। रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना का साया रहने से बाजार में ग्राहकी पर खासा असर पड़ा। बाजार में रक्षाबंधन के अवसर पर दिनभर ग्राहकी रहती है तथा बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती लेकिन इस बार कोरोना ने इस त्यौहार की चमक को फीका कर दिया। बाजार में ग्राहक राखियों की दुकानों पर अधिक देखे गए जबकि मिठाईयों के काउंटर पर इक्का दुक्कास ग्राहक ही नजर आए। इस मर्तबा मिठाईयों के काउंटर भी गिने चुने लोगों ने ही लगाए। नगर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता गोपाल लाल सेठ ने बताया कि कोरोना के कारण मिठाईयां 25 फीसद कम बनाई। ग्राहकी पर असर पड़ा तथा बहुत कम लोग ही मिठाईयां खरीदने बाजार में आए। रेडिमेड व्यवसायियों एवं साड़ियों की दुकानों पर भी बहुत कम ग्राहक देखे गए। कोरोना के बावजूद भाई बहन के इस पर्व को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे।
फतहनगर - सनवाड