https://www.fatehnagarnews.com
356 नेत्र एवं 290 दन्त रोगियों का हुआ नि:शुल्क जांच परिक्षण
दवा वितरण के साथ ही 112 मरिज नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित
(संतोष जैन -राजस्थान किरण)
निंबाहेड़ा।/श्री सेवा संस्थान निम्बाहेड़ा के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार के क्रम में श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट निम्बाहेड़ा (रतनगढ वालो) के सोजन्य से वरिष्ठ समाजसेवी सेठ साहब स्व.श्री जमनालाल मूंदडा की स्मृति मे उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनाराण मूंदडा निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर तथा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 9 फरवरी रविवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी मिडिल स्कूल प्रांगण जाट रोड रतनगढ़ पर सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 646 नेत्र एवं दंत रोगी शिविर में लाभान्वित हुए !
दिप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ-इस अवसर पर निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ श्री सेवा संस्थान के सत्यनारायण मूंदड़ा प्रमुख ट्रस्टी श्री लक्ष्मीनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वरिष्ठ समाजसेवी निम्बाहेडा,नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी, रतनगढ़ थाना प्रभारी। शिशुपाल सिंह गौड़,रतनगढ़ माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा,प्रमुख समाजसेवी भागचंद मूंदड़ा, सुरेशचंद्र मंडोवरा द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं स्वर्गीय सेठ श्री जमनालाल मूंदड़ा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर लायंस क्लब निंबाहेड़ा के पदाधिकारीगण रामलाल बैरवा, अशोक जैन, अरविंद खंडेलवाल, सत्यप्रकाश जैतलिया, बंशीलाल जीवनानी, राजकुमार रायपुरिया भी विशेष रूप से उपस्थित हुए ! आगतुंक सभी अतिथियों का स्वागत शिविर संयोजक श्यामसुंदर मूंदड़ा एवं विकास मूंदड़ा के द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर केसरिया दुपट्टा ओढाकर किया गया !
356 नेत्र एवं 290 दंत रोगियों का किया गया जांच परिक्षण-इस अवसर पर आयोजित नेत्र शिविर मे गोमाबाई नेत्रालय के वरिष्ठ चिकीत्सक डा.प्रखर , गोमाबाई चिकीत्सकीय टिम के इंचार्ज व सहायक प्रबधंक मुकेश मेहता एवं चिकित्सकीय टिम द्वारा नजर, चश्मे, काला पानी, मोतिया बिंद,नासूर आदि की जांच निःशुल्क की गई जिसमे कुल 356 महिलाओं एवं पुरुषों की जांच की गई जिसमे से 112 रोगियो को नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयनित किया गया साथ ही विश्नोई डेंटल केयर निम्बाहेड़ा के निर्देशक डा.आर.आर.विश्नोई सहित चिकीत्सकीय टीम द्वारा दाँत से सम्बंधित बीमारी, दाँत निकालना, मसूड़े का ईलाज,दाँत का पीलापन आदि बीमारियों से पिढित 290 मरीजों का निःशुल्क ईलाज मौके पर किया गया ! श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक एवं नेत्र एवं दंत शिविर के संयोजक श्यामसुंदर मूंदड़ा व विकास मूंदड़ा ने बताया कि जाँच के पश्चात आपरेशन के लिए चयनित सभी 112 मोतियाबिंद के मरीजों को राधाकृष्ण मंदिर सब्जी मंडी रतनगढ से दिनांक 10 फरवरी सोमवार एवं 14 फरवरी शुक्रवार को दो शिफ्ट मे गोमाबाई नेत्रालय नीमच निःशुल्क बस द्वारा ले जाया जाएगा तथा चयनित सभी मरिजो को ऑपरेशन कराकर पुनः बस द्वारा रतनगढ़ छोड़ा जाएगा ! सभी मरीजों का खाने पीने आपरेशन व आवागमन का पूरा खर्च श्री लक्ष्मी नारायण चेरिटेबल ट्रस्ट वहन करेगा !
इनका भी रहा सराहनीय योगदान- आयोजित निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर के अवसर पर निर्मल मूंदडा, ओमप्रकाश बाहेती, सत्यनारायण ईनाणी, अनिल सोडानी,अखिलेश खटोड़, किशन मंडोवरा, सांवरिया मंडोवरा, बबलेश खटोड़, निलेश मंडोवरा, बबलेश मंडोवरा,दिपक सोनी, दिनेश बंजारा,राजेश पटवा, तरुण मूंदडा, गौरव मंडोवरा, बाबू लढा,राजेश मूंदड़ा, श्यामसुंदर प्रजापत, मोनू सोनी आदी की सेवा भी सराहनीय रही !