Home>>फतहनगर - सनवाड>>राउमावि ढूंढिया के 5 विद्यार्थियों का भारत सरकार की स्कॉलरशिप परीक्षा एनएमएमएस में चयन, कुल आंकड़ा 16 पहुंचा,पिछले तीन सालों में कुल 16 का चयन होना विद्यालय के लिए गर्व की बात,प्रतिवर्ष12000 रु मिल रही स्कॉलरशिप
फतहनगर - सनवाड

राउमावि ढूंढिया के 5 विद्यार्थियों का भारत सरकार की स्कॉलरशिप परीक्षा एनएमएमएस में चयन, कुल आंकड़ा 16 पहुंचा,पिछले तीन सालों में कुल 16 का चयन होना विद्यालय के लिए गर्व की बात,प्रतिवर्ष12000 रु मिल रही स्कॉलरशिप

फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 5 विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार द्वारा कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा एनएमएमएस में इस वर्ष में हुआ है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इस विद्यालय से सत्र 2020-21 से 2023-24 तक पिछले तीन वर्षों में कुल सोलह छात्र छात्राओं का चयन हो चुका है। इन चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12000 की प्रोत्साहित राशि स्कॉलरशिप के तौर 4 वर्षो तक दी जाएगी। परीक्षा की तैयारी एवं चयन में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। जैन ने बताया कि सत्र 2023-24 में दिव्या गोस्वामी, गिरिजा कुम्हार,पायल गोस्वामी, शिवम पुरी गोस्वामी एवं विकास लोहार का चयन हुआ था। सत्र 2022-23 की परीक्षा में इसी विद्यालय से खुशी प्रजापत, शिवम तेली एवं कुंदन प्रजापत का चयन हुआ तथा नवीन लोहार, नैना वैष्णव, खुशी जाट, निकिता चैबीसा, लनिशा जाट तथा 2021-22 में निमेष बुनकर, सत्र 2020-21 में विशाल चैबीसा एवं नरेंद्र चैबीसा का उक्त स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन हो चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा की छात्रवृत्ति के रूप में सभी एनएमएमएस परीक्षा उत्तीर्ण 16 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12000 की दर से 4 वर्षों तक की राशि दी जा रही है।

इस सत्र का परीक्षा परिणाम आने पर चयनित पांचो विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से आते हैं एवं अध्ययन के लिए आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ता है। छात्रवृत्ति की राशि मिलने से इनको अध्ययन में काफी राहत मिली है। गत सत्रों में चयनित हुए विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कठोर मेहनत की और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में अपना स्थान बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!