फतहनगर । राकेश मानव सेवा संस्थान सनवाड की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड एवम राजकीय बालिका विद्यालय के छात्र/छात्रा की कक्षा 10 के लिए माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए गणित,विज्ञान एवम अंग्रेजी की एक्स्ट्रा क्लासेज दिनांक 03.02.22( गुरुवार )से शुरू कर दी जाएगी ।
स्थान :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड
समय :- 03.30 से शाम 6.30 बजे तक