राकेश मानव सेवा संस्थान सनवाड़ द्वारा अनुकरणीय पहल
फतहनगर। आज सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राकेश मानव सेवा संस्थान द्वारा सात ऑक्सीमीटर आशा सहयोगियो हेतु उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चंद्र वजुवावत, इंसीडेंट कमांडर सनवाड़ उमेश माहेश्वरी, निगरानी दल प्रभारी सुरेश चंद्र खटीक, संस्थान के सदस्य पारस तातेड़, मयंक तातेड़, एएनएम श्रीमती खुर्शीदा बानो एवं चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी तथा नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इन ऑक्सीमीटर का उपयोग कोरोना काल के दौरान बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं कोरोना पॉजिटिव की देखरेख में विशेष रूप से किया जाएगा। इस प्रेरणादायक कार्य के लिए संस्थान के सदस्यों का उपस्थित महानुभावों द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया।