Home>>उदयपुर>>राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय शुरू
उदयपुर

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय शुरू

उदयपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषण 2020-21 के तहत राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, उदयपुर स्थापना की घोषणा की गई है। जिसके तहत् शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय इसी सत्र प्रारंभ किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तृप्ति पाठक ने बताया कि आवासीय विद्यालय में इस शिक्षा सत्र में कक्षा 6,7,8 की बालिकाओं के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट माइनॉरिटी डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर स्थानीय कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, उदयपुर, कमरा नं. 401 व 408 नई बिल्डिंग , तृतीय तल, कलेक्ट्रेट परिसर, उदयपुर में जमा करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!