रेलमगरा(देवीलाल गर्ग)
राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कोरोना महामारी से निजात पाने हेतु रेलमंगरा उपखंड के धनेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, मंडल अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, पूर्व सरपंच दिलीप मंडोवरा, पूर्व सरपंच भंवरलाल जटिया, मोहन दान चारण, सुरेश पूर्बिया, श्यामलाल गर्ग, सरपंच प्रतिनिधि अजय खटीक, उप सरपंच पति शंकरलाल, महेंद्र सिंह आदि ने चिकित्सक अजरुदीन एवं उनके स्टॉफ का सम्मान कर ऑक्सीजन मशीन सौंपी।