जयपुर, 22 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में संशोधन किया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि 14 अक्टूबर 2021 जारी एडमिट कार्ड में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अक्टूबर को द्वितीय पारी में है उन अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है। अतः ऎसे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन जांच लेवें व परिवर्तन होने पर नवीन प्रवेश पत्र को ही लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवे एवं पूर्व में जारी प्रवेश पत्र को निरस्त समझा जाए। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के के कोड संख्या व संशोधित परीक्षा केन्द्र के नाम की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
देश प्रदेश