फतहनगर। प्रदेश में जिस तेजी के साक्थ कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए राज्स सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मिडिया के जरिए दी। गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है।