चित्तौड़गढ़ 21 मई/कोरोना महामारी के दौरान कई परिवारों ने अपने परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य को खोया है। इस संकट की घड़ी में सरकार को उनकी आर्थिक सहायता करनी चाहिए। उपरोक्त मांग सांसद सी.पी.जोशी ने राजस्थान सरकार से की है।
सांसद जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कोरोना महामारी में कोरोना से मृतक के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए उनके आश्रित को 2 लाख रुपए मांग की है। सांसद जोशी ने कहा की आप संकट के समय विभिन्न निर्णयों से आमजनता को राहत देने का प्रयास कर रहे है। इसी प्रकार आर्थिक सहायता देने से उस परिवार को इस दुखद घड़ी में कुछ राहत एवं संबल मिलेगा। मध्यप्रदेष सरकार भी वहां कोरोना पिडित परिवारो को जिनके परिवार में जनहानी हुई है उनको सरकार की तरफ से सहायता कर रही है तो राजस्थान सरकार भी इस दिषा में निर्णय करे ताकि इस संकट के समय में लोगो को राहत मिल जाए।