बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ(अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल की संरक्षक मोडाराम कड़ेला एवं प्रदेशमहामंत्री सुरेश देशबंधु के नेतृत्व में जिला क्लक्टर से शिष्टाचार भेंट हुई।
संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहितास कांटिया के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के पदधिकारियों द्वारा नवपदस्थापित जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का मेवाड़ की पगड़ी पहनाकर माला पहनाकर छोटीकाशी बीकानेर की संस्कृति अनुरूप आदर सत्कार किया गया। संगठन के संरक्षक एवं पूर्व महामंत्री मोडाराम कड़ेला निदेशालय महामंत्री भगवान सहाय मीणा ने गुलदस्ता भेंट कर जिला क्लक्टर महोदय का अभिनंदन करते हुए बीकानेर में संगठन की पृष्ठभूमि पर चर्चा की।
जिला कलक्टर ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षक से परिचय किया एवं धन्यवाद दिया।
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के आज के अभिनंदन में जिलाअध्यक्ष भंवरलाल कोलासर दीनदयाल जनागल बाबूलाल पन्नू चेतराम बालान राजेश सांखला साजिदअहमद एवं संगठन के कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
देश प्रदेश