फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन गत दिनों अलवर में सभा अध्यक्ष सोहनलाल गोयल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केशव भाई कच्छावा प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि मोडाराम कड़ेला प्रदेश महामंत्री प्रदेश के 33 जिलों से समस्त जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए।फ शिक्षक समस्याओं को लेकर विभिन्न जिलों ने चर्चा की जिसमें नवीन पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना,रजिस्ट्रेशन करवाना, छात्रवृत्ति के नियमों एवं प्रावधानों में सरलीकरण के सुझाव देना, शिक्षा निदेशालय बीकानेर संबंधित प्रकरणों को निस्तारण करवाना। साथ ही सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि संविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया जाए और चुनाव की तारीख तय की जाए जिससे नई प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जा सके। 13 समन्वयक सदस्य समिति का गठन किया गया जिसमें यह समिति 31 जनवरी 2021 तक राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रांतीय चुनाव को संपन्न करवाएगी। इस समन्वय समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गोयल होंगे। समन्वय समिति में 13 सदस्य शामिल किए गए हैं। शिवकरण मधुकर भरतपुर, सुरेश कुमार देशबंधु उदयपुर, चेतराम चावला जयपुर, नेमा राम मेघवाल जोधपुर, शीशराम चुरु, हरिराम बड़ी वाल टॉक,सोहन सिंह सिंगारिया अजमेर, देवाराम मीणा पाली, सत्यप्रकाश अलवर,अमृतलाल छाबड़ा करौली, राजाराम मेघवाल कोटा, सोहनलाल जोर नागौर तथा देव शीला बीकानेर शामिल है।
देश प्रदेश