जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक डाक बंगला जयपुर में आयोजित हुई। प्रदेश के समस्त जिलों के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष ,जिला महामंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजयसिंह ने की जबकि संचालन प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें नवीन पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। वेतन विसंगति कमेटी शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति, नोशनल लाभ, शिक्षाकर्मी, शिक्षा सहयोगी, पेरा टीचर संविदा कर्मचारियों को स्थाई करना, एसीपी प्रकरण, लैब असिस्टेंट का मूल वेतन, निर्धन छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाना आदि समस्याओं पर चर्चा हुई।
देश प्रदेश