मावली. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक श्रीमती ऐंजलिका पलात स्कूली शिक्षा उदयपुर संभाग जिला उदयपुर से भेंट की.
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पदोन्नति व रोस्टर रजिस्टर संधारण कार्य व्यवस्थित नियमानुसार कर और पदोन्नति शुरू की जाए. यह कार्य विगत वर्षों से संधारण नहीं हुआ इसलिए गत वर्षों की बकाया पदोन्नति से हमारे नियमानुसार पदोन्नति से वंचित रह गए थर्ड ग्रेड शिक्षक सेकंड ग्रेड CBEO/DEEO/ACBEO व्याख्याता आदि पद के रोस्टर रजिस्टर के संधारण तथा बैक लॉक भरे जाए. पूर्व सप्ताह में निदेशक महोदय बीकानेर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल से प्रदेश कार्यकारिणी ने वार्ता कर 9 मंडलों में रोस्टर रजिस्टर का संधारण 1997से किए जाने को लेकर वार्ता हुई.
निदेशक महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पूरे राज्य में जॉन वाइज कैम्प लगाकर 1997 से रोस्टर रजिस्टर का संधारण कराया जाकर संगठन की मांग को पूरी की जायेगी एवं इस दौरान संगठन ने मांग रखी कि जब भी तीन दिवसीय कार्यशाला हो उसमें राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के रोस्टर के जानकार पदाधिकारियों को लगाया जाए तो इस हेतु आज संयुक्त निदेशक उदयपुर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु, जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार नलवाया, रमेश चंद्र मीणा, सीमा भास्कर, ज्ञान प्रकाश प्रदेशी परदेसी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए.