उदयपुर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा जिला इकाई उदयपुर की मासिक बैठक जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन जिलाध्यक्ष डा नरेन्द्र टाक की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में दिसम्बर माह में जिलास्तरीय रेसा अधिवेषन के समय एवं स्थान निष्चित करने,रेसा जिला ईकाई द्वारा सभी सदस्यों हेतु हेण्डबूक प्रकाषन करने तथा सदस्यों की सक्रियता बढाने पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ओम प्रकाष आमेटा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर एव विषिष्ट अतिथि पुष्पेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य डायट उदयपुर तथा वीरेन्द्र सिंह यादव जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उदयपुर रहे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाष आमेटा द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर विद्यालय में कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना किये जाने एवं दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से प्रारम्भ होने जा रही अर्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व वि़द्यार्थियों मे लर्निंग गेप को कम किए जाने पर जोर दिया। वीरेन्द्र सिंह यादव जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा पीइइओ पर बढते कार्यभार पर चिन्ता व्यक्त करते हुए संगठन द्वारा इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने पर बल दिया।मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य डायट द्वारा षिक्षा विभाग के अधिकारियो के समक्ष प्रषासनिक कार्यकरण में आ रही समस्याओं एवं पद सोपान क्रम की अवहेलना पर विचार व्यक्त करते हुए इन समस्याओ का मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिए जाने पर जोर दिया। दुर्गेष मेनारिया प्रधानाचार्य द्वारा अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को षिक्षा विभाग पर थोपने को गलत बताते हुए इसका हर स्तर पर रेसा द्वारा विरोध करने की बात कही गयी। बैठक में कुल 50 सदस्यो ने भाग लिया। रेसा जिला महामंत्री मुकेष कुमार पण्ड्या ने ऑनलाइन मींटिंग होस्ट करते हुए भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।