फतहनगर। शुक्रवार को यहां राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 12लाख 5 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर में उपखण्ड अधिकारी, मावली सुनील शर्मा की अध्यक्षता में राजीव गांधी कृषक साथी योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना अन्तर्गत प्राप्त लाभार्थी आवेदकों का सचिव राजकुंवर कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर एवं उपखण्ड अधिकारी मावली द्वारा साक्षात्कार किया गया। बैठक में योजना अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें 07 प्रकरण स्वीकृत कर 12लाख 5 हजार रुपयें की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी।