फतहनगर। राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुशंषा पर मावली विधानसभा क्षेत्र में सुखेर में लोकसंत बावजी चतुरसिंह जी की तपोस्थली हवा मगरी सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से बीस लाख रूपये की स्वीकृति दी है।
सासंद माथुर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलिया में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए छः लाख रूपये व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में टीन शेड (डोम) निर्माण के लिये आठ लाख रूपये तथा सुखेर में लोकसंत बावजी चतुरसिंह जी की तपोस्थली हवा मगरी में सभागार व कक्ष निर्माण के लिये छः लाख रूपये की स्वीकृति दी है।
उदयपुर