फतहनगर। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने किंजल पब्लिक स्कूल लुणदा में चल रहे ध्रुपद, गुरूपद निपुण प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान, जिला सचिव मदन लाल वर्मा शिविर संचालक ने बताया कि शिविर के दौरान लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल एवं भींडर कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र खटीक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेली में स्काउट गाइड ने मारो केणो वोट देणो की थीम पर नारे लगाए। और पूरे कस्बे में भ्रमण किया। उक्त शिविर में जिले की जिला ऑर्गेनाइजर दक्ष प्रशिक्षक गाइड शांता वैष्णव, कोटडा से ब्लॉक सेक्रेटरी तुलसी चडात, स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष उदयपुर ग्रामीण दिलीप आमेटा, उदय सिंह गुर्जर, अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिविर में दक्ष ट्रेनिंग काउंसलर सुनील महेश्वरी शिवराज प्रजापत, कमल यादव अपनी सेवाए दे रहे है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने स्काउट गाइड रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया
फतहनगर - सनवाड