फतहनगर। राज्य भंडार गृह फतहनगर पर जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन प्रधान कार्यालय जयपुर से संयुक्त निदेशक योगेश कुमार वर्मा, प्रबंधक अमित कुमार, प्रबंधक संजय चैधरी उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रबंधक राज्य भंडार गृह फतहनगर लोकेंद्र व्यास द्वारा किया गया। संयुक्त निदेशक द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए भंडार ग्रह से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होने किसानों और व्यापारियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर किसान कैलाश जणवा, राजेश पुष्करना सहित अन्य किसान और व्यापारी मौजूद थे।
