फतहनगर। शुक्रवार को फतहनगर क्षेत्र के आमली ग्राम पंचायत में नव निर्मित रीको इंडस्ट्रीज एरिया का राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने अवलोकन कर मौका मुआयना किया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों की समस्याओं का भी जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों से निवारण करने के श्रीमाली ने निर्देश दिए। जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम ओ.पी. बुनकर एवं जिला उद्योग केंद्र की तरफ से अनुप कुमार श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार संपत सिंह भाटी,पटवारी महेंद्र सिंह,किसान कांग्रेस नेता गणेश जाट, महिपाल सिंह आमली, उप सरपंच मनोहर सिंह और छात्र नेता अरविंद जाट सहित जन प्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली का उपरणा पहना कर स्वागत किया। श्रीमाली ने इस अवसर पर बताया कि अशोक गहलोत की पूर्व सरकार ने रिको द्वारा भामाशाह औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास बनाया था। तत्पश्चात इस नए रीको औद्योगिक क्षेत्र आमली को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बनाकर उदयपुर जिले को पुनः सौगात दी है। तीन चरणों में तैयार होने वाले इस औद्योगिक क्षेत्र में 247 औद्योगिक इकाई स्थापित होगी। प्रथम चरण बनकर तैयार है जिसमें 47 औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। यह औद्योगिक क्षेत्र पूर्णतया प्रदूषण रहित होगा व इसमें कोई भी संस्थान केमिकल का प्रयोग करने वाली नहीं लगाई जाएगी। साथ ही राजस्थान की सबसे न्यूनतम दर पर स्थानीय उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। श्रीमाली ने बताया कि मुख्यमंत्री का ध्येय सदैव युवाओं को रोजगार देने का है। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने 25 वर्ष बाद हमारे क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र प्रदान किया जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एडीएम(प्रशासन)ओ.पी.बुनकर ने कहा कि श्रीमाली की उद्योग और श्रमिकों के प्रति प्रतिबद्धता को मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता देकर इसको स्वीकृत किया है। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में माल की टूस,मालवा का चोरा एवं खेरवाड़ा में भी रीको का एक-एक औद्योगिक क्षेत्र जिले में आना प्रस्तावित है जिससे उदयपुर जिले में दस हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूरा विश्वास दिलाया कि हम औद्योगिकरण में पूरा सहयोग करेंगे जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने से हम लाभान्वित होंगे।
फतहनगर - सनवाड