Home>>फतहनगर - सनवाड>>राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की नीति अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियों का संचालन आवश्यक,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,योग्य छात्राओं को 10 से 14 फरवरी तक आयोजित ध्रुव पद एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित करवाने के निर्देश
फतहनगर - सनवाड

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की नीति अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियों का संचालन आवश्यक,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,योग्य छात्राओं को 10 से 14 फरवरी तक आयोजित ध्रुव पद एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित करवाने के निर्देश

फतहनगर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा उदयपुर ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,बालिका उच्च प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, बालिका माध्यमिक,बालिका उच्च माध्यमिक, निजी विद्यालय, महात्मा गांधी स्कूल और माॅडल स्कूल के संस्था प्रधानों के नाम एक आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन किया जाना आवश्यक है। आदेश अनुसार अपने-अपने विद्यालय में जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 11 वर्ष 3 माह पूर्ण हो चुकी है और जो स्काउट एवं गाइड के लिए योग्य हैं उनको आगामी 10 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले ध्रुव पद एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए भेजें। यह शिविर किंजल पब्लिक स्कूल लूणदा भींडर मे आयोजित किया जाएगा। हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के उदयपुर जिला सचिव मदनलाल वर्मा ने बताया कि पंजीकरण शुल्क 50,विकास शुल्क 50,शिविर शुल्क 600 सहित कुल शुल्क 700 प्रति संभागी विद्यालय छात्र कोष से देय होगा। भाग लेने वाले विद्यार्थी की योग्यता उत्साहित छात्र-छात्राएं जो रुचिपूर्वक कार्य करने के लिए उत्सुक हो रखी गई है। स्काउट की पोशाक प्रशिक्षण केंद्र पर 900 नगद राशि जमा करा प्राप्त की जा सकेगी। शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक कपड़े,मौसम के अनुसार बिस्तर, चाय पीने एवं खाने के बर्तन, दैनिक कार्यों की सामग्री,सुई धागा, पेन,पेंसिल, नोटबुक ,टॉर्च 4 मीटर लंबी सूत की रस्सी, एक लाठी, एक फोटो, कम्पास आदि साथ में लेकर के छात्रों को शिविर में भेजना होगा। शिविर पूर्ण रूप से आवासीय होगा और प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!