उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जनजाति एवं लोक नृत्य श्रेणी में एकल व समूह नृत्य का आयोजन सुविवि के विवेकानंद सभागार में हुआ। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों की भी लोक गीत व क्लासिकल गीत की एकल व समूह वर्ग की स्पर्धाएं संपन्न हुई। नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में सर्वाधिक संभागियों ने भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता इंग्लिश में आयोजित की जा रही है यह एक अनूठा प्रयास है जो कि जनजाति के बालक बालिकाओं में सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगा कार्यक्रम संयोजक *डा. अमृता दाधीच* ने बताया कि *अंग्रेजी भाषा की प्री क्विज तथा सृजन लेखन प्रतियोगिता* प्रथम बार आयोजित की गई है।प्रतियोगिताओं का समय सुबह 9 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा शिक्षको की वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता के साथ ही सृजन लेखन की प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही।