फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के बैनर तले संगठन के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश देशबन्धु के नेतृत्व व संगठन के जिलाध्यक्ष, प्रतापगढ़ गौतमलाल मीणा की अध्यक्षता में पर्यटन स्थल मां दिवाक माता परिसर में संगठन से सम्बन्धित मुद्दों व शिक्षकों की विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में चर्चा कर निर्णय लिए गए।
चर्चा के अनुसार मांग की गई कि एनपीएस पेंशन के स्थान पर ओपीएस पेंशन योजना बहाल कर पुनः लागू की जावे। समस्त राजकीय विभागों में रोस्टर प्रणाली के आधार पर रोस्टर पंजिका का संधारण किया जावे। आरक्षित वर्ग को संवैधानिक व्यवस्था अनुरूप राजकीय भर्तियों में पदों का सृजन कर अनवरत भरा जावे। तृतीय,द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पारदर्शिता के साथ ही अविलम्ब किये जावे। एससी,एसटी,ओबीसी,अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों हेतु बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान अविलम्ब किया जावे। अध्यापक भर्ती 2018 के लेवल-2 अध्यापकों के स्थाईकरण आदेश अविलंब जारी किये जावे। इसके अलावा बैठक में संगठन की जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारिणी को विस्तार रूप प्रदान करने पर चर्चा की गई।
उक्त वैचारिक बैठक में पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि भेरूलाल मीणा प्र.अ, संगठन के उपशाखा प्रतापगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी गोगन, धरियावद ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह मीणा, शंकरलाल मीणा व.अ. राणपुर,पप्पुलाल मीणा व.अ. कमलाकुड़ी,गोतमलाल मीणा अ. खूंटगढ़,सरदार मीणा अ.जोलर ने संगठन सम्बन्धित शैक्षिक विचारों को रखकर उपस्थित चार दर्जन से अधिक उपस्थित शिक्षकों को लाभान्वित किया तत्पश्चात उक्त वैचारिक बैठक को अन्तिम रूप प्रदान किया गया।