फतहनगर। रात के समय ठण्ड बढ़ चली है जबकि आज दिन भर सूर्य और बादलों की लुकाछिपी चलती रही। सुबह से शाम तक सर्द हवाएं चली जिससे दिन में भी ठिठुरन रही। रात के समय पारा गिरने के कारण सुबह वाहनों एवं मकानों की छतों पर ओस की बूंदे जम गई तथा सूर्योदय के साथ ही पिघली ओस की बूंदों से पानी टपकने लगा। ठिठुरन के चलते लोग अलाप तापते देखे गए। बाजार में भी आवाजाही कम रही तथा जल्द ही लोग रजाईयों में जा दुबके।