फतहनगर। रविवार को विहिप व बजंरग दल की जिला बैठक बांसड़ा नागेश्वर पाश्र्वनाथ गो शाला में सम्पन्न हुई, जिसमे भींडर जिले के सभी 6 प्रखंडो व 31खण्डों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता केदारिया महादेव मंदिर के महंत संध्यागिरी महाराज ने की। बैठक में जिला मंत्री रमेश सांगावत ने संगठन के पूर्व कार्यो का विवरण पेश किया तथा साथ ही राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर जिले के सभी 550 गांवो में समिति को लेकर चर्चा हुई। राम मंदिर के निर्माण को लेकर हर घर से सहयोग राशि लेने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्नान किया। बजंरग दल संयोजक यशवंत पालीवाल,मन्दिर मठ प्रमुख महेन्द्र कुमावत, विहिप जिला उपाध्यक्ष भगवान शर्मा ,जिला सह मंत्री शुभ काटा, गोशाला प्रमुख श्याम चैबीसा ने मन्दिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर अपने विचार रखे। साथ ही निधि संग्रह को लेकर 6 प्रखंडों में जनजागरण हेतु वाहन रैली निकालने की योजना भी बनाई। इस अवसर पर अनिल वैष्णव, भरत व्यास,फतेहनगर प्रखंड से दीपक पालीवाल, बजरंगदल प्रखंड संयोजक भुवनेशपुरी गोस्वामी, गोपाल लोहार, प्रकाश चैबीसा, ईश्वरनाथ चैहान आदि दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे।