जयपुर। आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा के साथ संपन्न करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को शासन सचिवालय में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
श्री गुप्ता द्वारा नोडल अधिकारी श्री भरत लाल मीणा, महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय आयुक्तालय, जयपुर को मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, विधानसभा परिसर के अंदर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था तथा 13 जुलाई, 2022 को आयोग से प्राप्त होने वाली मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री तथा 18 जुलाई, 2022 को मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री को राज्यसभा सचिवालय को वापिस किए जाने के अन्तर्गत विधानसभा भवन से सांगानेर एयरपोर्ट तक आवश्यक सुरक्षा हेतु सशस्त्र पुलिसबल द्वारा एस्कार्ट सुविधा आदि उपलब्ध करवाई जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जयपुर को आयोग द्वारा उक्त निर्वाचन में नियुक्त किए जाने वाले पर्यवेक्षक हेतु समन्वयक अधिकारी की नियुक्ति करते हुए आवश्यक प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सहायक रिटनिंग अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्रा को 13 जुलाई 2022 को आयोग से मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री की प्राप्ति पश्चात् आयोग के निर्देशों की पालना में विधानसभा परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में सील किए जाने तथा मतदान पश्चात 18 जुलाई, 2022 को मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री राज्यसभा सचिवालय नई दिल्ली में वापिस जमा करवाने संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आयोग के निर्देशों की पालना में एयरपोर्ट इंचार्ज सिक्योरिटी को प्रमाण-पत्र जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन सामग्री के सांगानेर एयरपोर्ट पर बाधारहित आवागमन हेतु अतिरिक्त निदेशक एयरपोर्ट एथोरटी एवं डिप्टी कमाण्डेट, सीआईएसएफ एयरपोर्ट, जयपुर द्वारा वांछित सूचनाएँ उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। इस संबंध में अतिरिक्त निदेशक, एयरपोर्ट एथोरटी एवं डिप्टी कमाण्डट, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट, जयपुर को भी सांगानेर एयरपोर्ट पर निर्वाचन सामग्री के बाधारहित आवागमन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नोडल अधिकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को आयोग के निर्देशों की पालना में 13 जुलाई 2022 को मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री की एयरपोर्ट से स्ट्रॉग रूम पहुंचने तक की प्रक्रिया एवं मतदान संबंधी अति महत्त्वपूर्ण घटनाओं की विडियोग्राफी आदि किए जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।
श्री गुप्ता द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 स्टेट गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान विधानसभा परिसर में होगा, मतदान का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक रहेगा।
Home>>देश प्रदेश>>राष्ट्रपति चुनाव 2022शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
देश प्रदेश