फतहनगर।
ग्राम पंचायत ईटाली में महिला बाल विकास केंद्र मावली व स्वास्थ्य विभाग मावली संयोजन से एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई जा रही है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना ने बताया कि 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को यह यह दवाई की जाएगी। यह 5 दिन तक यह प्रोग्राम चलेगा. कल आंगनवाड़ी पर पिलाई गयी और आज लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर के प्रांगण में पिलाई जा रही हैं . कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह अलग-अलग जगह पिलाई जा सकेगी इसमें ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया ,भरत मेनारिया के सानिध्य में तथा गिरधारी लाल सोनी, ओम प्रकाश , सोनी शंभू लाल टेलर ,राजमल अजमेरा ,सुंदर सोनी, केसु राम पुष्करणा ,राजमल मेनारिया उपस्थित थे।