फतहनगर। मावली तहसील की सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम के आयोजन किए गए। स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ ग्रहण की। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता माधवलाल गाडरी ने बच्चें को शपथ दिलवाई। यहां प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,बूथ लेवल अधिकारी अशोक पालीवाल,भगवतीलाल चपलोत समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे। फतहनगर,सनवाड़,ईंटाली,मोरठ समेत आस-पास के गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला।