(नेशनल यूथ फेस्टिवल)
वल्लभनगर। विधिक सेवा समिति न्यायिक परिसर वल्लभनगर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त तत्वावधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल के पावन अवसर राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन सोशियल डिस्टेंस से सम्पन्न हुआ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन में श्रेष्ठ योगदान देने वाले बालक बालिकाओं को सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनन्द निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर एवं विशिष्ट अतिथि हितेश मेहता पुलिस उपअधीक्षक वल्लभनगर एवं सोमेश्वर त्रिवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज भीण्डर आदि के सानिध्य में प्रतिभाओं प्लेटिनम सुपर गोल्ड युवा रत्न शिरोमणि सम्मान में सिंधियों की बड़गांव से दिव्या गुर्जर, बासड़ा से प्रतिभा कुंवर, मेनपुरीया से गायत्री चौबीसा, ईन्टाली से नेहा चौधरी, वल्लभनगर से दर्शना आमेटा, नैवेद्या आमेटा ओर कुशलगढ़ से बीना त्रिवेदी को ग्रहणी पर्यावरण एंबेसेडर सम्मान में प्लेटिनम स्थान पर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधिक सेवा समिति एवं कोट के स्टाफ उपस्थित थे। भटेवर की किरण साहू एवं गायत्री साहू का मावली कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा