फतहनगर। सांसद बेनीवाल वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव पर अपनी पार्टी की रणनीति बनाएंगे, जिसमें पार्टी प्रत्याशी पर भी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। सांसद चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद भींडर में स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के परिजनों से मिलने के बाद भटेवर में होटल वासुदेव में मीडिया से वार्ता व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम रहेगा। यह जानकारी रालोपा जिलाध्यक्ष भेरूशंकर जाट ने दी।