फतहनगर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 9 बर्ष के बच्चों का समग्र विकास करने के उद्देश्य को लेकर यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मावली से एसीबीईओ प्रकाश चन्द्र चौधरी का सानिध्य मिला। चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों को नवाचारों से अपडेट किया जा रहा है ताकि शिक्षक इस नीति की मंशा के अनुरूप बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें। दक्ष प्रशिक्षक योगेश जैन, शंकरलाल जाट,ओमप्रकाश किराड़ समेत अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षणार्थियों ने शिविर के अनुभव भी शेयर किए। प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन जगदीश पालीवाल ने किया। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक रामरतन कोठारी,व्यवस्थापक रमेशचन्द्र नाई भी उपस्थित थे। शिविर में शताधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण सम्पन्न
फतहनगर - सनवाड