उदयपुर ।
विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा राष्ट्रिय शिक्षा नीति – 2020 मे त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के आज तीसरे दिन संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने आए आचार्य दीदियों को तीन दिवसीय कार्यशाला में आए 12 विषयों पर अपनी तैयारी के लिए आह्वान किया और कहा कि हम सबको नवाचार से जुड़कर देश की शिक्षा अपनी सहभागिता व शिक्षा नीति में आए परिवर्तनों को साकार रूप देने में अहम भूमिका निर्वहन करनी है हम पूर्व से ही यह काम करते आ रहे हैं और उन्होंने विषय बताते हुए सभी विषय राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है विषय का प्रतिपादन करते हुए उन्होंने विषयों की जानकारी देते हुए आए कार्यशाला में आए 12 विषयों को एक बार पुनः स्मरण कराया 1.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2.अनुभव जन शिक्षण 3.भारतीय शिक्षा दर्शन एवं मनोविज्ञान 4.कौशल विकास 5.21वीं सदी के कौशल 6 .सीखने के प्रतिफल 7.अभिनव पंचपदी 8.बहु विषयक एवं अंतर विषयक 9.आईसीटी 10 360 डिग्री मूल्यांकन 11.परंपरागत खेल 12.समग्र विकास l
विद्या भारती संस्थान द्वारा 26 जनवरी को पूरे प्रांत में एक साथ भारत मां की जय के लिए सामूहिक गान किया जाएगा । देशभर में विद्या भारती से जुड़े आचार्य, दीदीया वर्तमान भैया ,बहन, पूर्व छात्र-छात्राएं अपने परिवार सहित एक साथ मुक्त कंठ से गूंजे भारत मां की जय जय गान कर आजादी का 75 वां अमृत उत्सव मनाएंगे तथा देश की आजादी मे अपना बलिदान करने वाले देशभक्तों को नमन करेंगे l कार्यक्रम मे जिला सचिव ओमप्रकाश सुखवाल ने अतिथियों का स्वागत किया | वर्ग का प्रतिवेदन श्री लाल सिंह शक्तावत ने किया l प्रांत के निरीक्षक नवीन झा, विद्या भारती संस्थान उदयपुर के सह मंत्री श्री भँवर लाल शर्मा प्रांत संस्कार प्रमुख प्रभात आमेटा आदि उपस्थित रहें l