फतहनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में प्रथम एक दिवसीय शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति बाला शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि उप प्रधानाचार्य संदीप भटनागर व विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य खुशनुमा बानो, स्वाति जोशी, अतुल पांडे आदि थे। कार्यक्रम अधिकारी बसंतीलाल खटीक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। रैली के द्वारा स्वच्छता का आह्वान तथा अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियों पर चार्ट निर्माण एवं क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य भोम सिंह चुंडावत ने स्व अनुशासन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में वार्ता प्रस्तुत की तथा स्वयंसेवकों का राष्ट्र के प्रति कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।
फतहनगर - सनवाड