फतहनगर। पालिका प्रशासन के तत्वावधान में चल रहे राहत कैंप में शनिवार को 267 व्यक्तियों के पंजीयन के साथ ही लाभार्थियों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया। आज तक कुल 6117 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
इधर अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में वार्ड नं. 10 का कैम्प रावला चैक सनवाड में आयोजित हुआ जिसमें 03 पट्टे 69 क के प्रदान किए गए। आगामी वार्ड नं. 11 का कैम्प धुणी बावजी सामुदायिक भवन फतहनगर में 23 मई 2023 से 24 मई 2023 तक आयोजित किये जायेंगे। कैम्प के दौरान उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पार्षद मनोहर लाल त्रिपाठी, सुनिल डांगी, नरेश जाट, गजेन्द्र रावल, गोपाल सोनी,राजु उनिया, भैरूपुरी गोस्वामी एवं अन्य उपस्थित रहे।
कैम्प प्रभारी छगनलाल मेघवाल के नेतृत्व में कम्प्युटर ऑपरेटर दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, बाबुदीन, विनोद टेलर, सलमा पठान, रेवन्त सिंह झाला, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।