मावली। राहुल गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज धुणी माता पंचायत में 511 राशन किट वितरण किए गए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा , राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सहप्रभारी मितेन्द्र दर्शन सिंह , पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,उपप्रधान नरेंद्र जैन, पूर्व प्रधान जीत सिंह चूंडावत,खेमली ब्लॉक निवर्तमान अध्य्क्ष मांगीलाल , देहात महासचिव मोहमद खान, युवा कांग्रेस नेता माहिन खान, मैकश , अरमान जैन , कुलदीप पंडया , सौरभ शर्मा , जगपाल सिंह , लोकेश लकड़वास , घनश्याम साहू , जागुराम मीणा,जिला परिषद सदस्य चुनीलाल भील , विनोद मेघवाल , सरपंच नरेश मेघवाल , तेजपाल, पिंटू , कोमल , प्रकाश , पार्षद सुनील , संजय , धर्मेश, शिवपुरी, किशन , नितेशपूरी , विकाश सुथार, शिवम ,राहुल,विनोद, नितेश, साहिल,विशाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष रौनक गर्ग द्वारा व्यक्त किया गया ।