फतहनगर।
उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में घर बैठे वैज्ञानिकों का नवप्रवर्तन में रिपर का उपयोग छोटी फसल की कटाई में उपयोग का नवीन मशीन का आविष्कार हुआ।
फास्टर के संस्थापक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विज्ञान दिवस के पावन अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के सपनों के भारत निर्माण हेतु विज्ञान महाकुंभ का डिजिटल माध्यम से आयोजन हुआ। डिजिटल कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त कुमार त्रिपाठी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायीक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर एवं विशिष्ट अतिथि नाबार्ड से शशि कमल जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक उदयपुर एवं मुकेश अत्री सहायक अभियंता जल ग्रहण विकास मावली आदि ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई।
डिजिटल कार्यक्रम के संयोजक डा ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार विज्ञान महाकुंभ नवप्रवर्तक में उड़ीसा से अभिशिक्ता परिंदा ने कचरा निस्तारण का , उदयपुर से चिनमय आमेटा ने स्मार्ट सिटी, चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी कोरोनावायरस के नए स्वरूप B.1.1.7 से कैसे बचें का मोंडल, कुराबड़ से वंशिका आमेटा ने बूंद बूंद सिंचाई राजसमंद से गायत्री खटीक पवन चक्की से विद्युत उत्पादन नवप्रवर्तन , उदयपुर से डिंपल आमेटा ने दूषित जल का संरक्षण कर उसे शुद्ध कर कृषि एवं अन्य उत्पादों में उपयोग लेना नवीन तकनीक का मोंडल , उदयपुर से आनंद सिंह राजपूत फ्री इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्ट, चित्तौड़गढ़ लता आमेटा ने बरसात के व्यर्थ पानी का उपयोग , सुरेश वैष्णव ने बिना उंगलियों के कैसे लिखें तकनीक आदि ने नवप्रवर्तकन तकनीक का विकास किया,साथ ही बाल किशोर वैज्ञानिक में सुहानी रांका, कविशा जैन, जया पटेल ,आशा कुमारी मीणा, चंदा कुमारी मीणा, रंजना सुथार आदि ने नवप्रवर्तक तकनीक के मोडल लिया।
रिपर का नविन आविष्कार- उदयपुर मावली ईन्टाली के एकलिंग लोहार ने किसानों के लिए छोटी फसल जैसे उड़द ,मूंग, सोयाबीन, चना आदि की कटाई हाल ही में रिपर का अविष्कार से वर्तमान में चना की कटाई की जा रही है ,जो किसानों के लिए नई सौगात सिद्ध हुई।
सभी किशोर बाल वैज्ञानिक को नूतन तकनीकी मॉडल प्रदर्शन के लिए नेशनल विज्ञान गोल्ड नवप्रवर्तन टैलेंट एंबेसेडर से अलंकित कर प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा।