Home>>देश प्रदेश>>रेलवे तय समय सीमा मे करे लक्ष्य प्राप्तिःजोशी
देश प्रदेश

रेलवे तय समय सीमा मे करे लक्ष्य प्राप्तिःजोशी

चित्तौडगढ़। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्तर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुये किये जा रहे विकास कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाये। यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक जयपुर के साथ अजमेर में आयोजित बैठक के दौरान कही।
सांसद जोशी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में उत्तर-पश्चिम रेलवे अन्तर्गत बड़ीसादड़ी से मावली तक रेल मार्ग का कार्य पूर्ण हो गया हैं। इस मार्ग पर सुबह के समय बड़ीसादड़ी से उदयपुर एवं शाम के समय उदयपुर से बड़ीसादड़ी के लिए ट्रेन चलाई जाये। जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियो को इसका लाभ मिल सके। मावली-मेवाड़-मारवाड़ मीटरगेज को ब्रोडगेज लाईन में आमान परिवर्ततन किया जाये। मावली से मारवाड़ के मध्य में 152 किमी की लाईन के लिये विगत वर्षो के बजट में इसकी सैद्धान्तिक स्वीतियां भी जारी की गयी हैं, क्षेत्रवासियों की मांग एवं इस मार्ग की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये मावली-मेवाड़-मारवाड़ मीटरगेज लाईन का आमान परिवर्तन किया जाये। गाड़ी संख्या 19609-19610 उदयपुर-योगनगरी ऋषिकेष-उदयपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाई जाये एवं इस गाड़ी में चित्तौड़गढ़ में सभी श्रेणियों में आपातकालीन कोटा आवंटित किया जावे। उदयपुर-बांद्रा 22901-22902 एवं अजमेर-बांद्रा 12995-12996 ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाये। उदयपुर-चित्तौड़गढ़-वैष्णोदेवी हेतु ट्रेन चलाई जाये। बोयणा(मावली-उदयपुर) में यात्रियो की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन बनाया जाये। जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 14809/10 ट्रेन को उदयपुर बढ़ाई जाये। मेवाड़ एवं वागड़ के लिये पश्चिमी राजस्थान से सम्पर्क हेतु जोधपुर के लिये कोई ट्रेन उपलब्ध नही है। साथ ही उदयपुर तथा जोधपुर दोनो हीं अपने आप में प्रमुख पर्यटन केन्द्र हैं। चित्तौड़गढ़ से नीमच दोहरीकरण लगभग पूर्ण हो चुका है और नीमच से रतलाम दौहरीकरण स्वीकृत हो चुका है। अजमेर-चित्तौडगढ रेलमार्ग के दोहरीकरण का सर्वे स्वीकृत हो चुका है। अतः अजमेर चित्तौड़गढ़ दौहरीकरण की स्वीकृति के लिए भेजा जाये।
उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर रेलवे सेवायें आरम्भ की जाये। उदयपुर से कोटा वाया चित्तौड़गढ़ ई.एम.यु. ट्रेन प्रारंभ की जाये। उदयपुरसिटी से कटरा वाया अमृतसर व्यासजी के लिये सीधी ट्रेन को प्रारंभ की जाये।
चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के मध्य यात्री गाड़ी 59605/06 का पुनः संचालन प्रारंभ किया जाये। उक्त गाड़ी चित्तौड़गढ़ से प्रातः 5.45 बजे चलकर 8.00 बजे उदयपुर पंहुचती हैं तथा उदयपुर से सांय 7.30 बजे चलकर रात्रि 10.00 बजे चित्तौडगढ पंहुचती थी।
गाड़ी संख्या 19413-19414 अहमदाबाद-कोलकाता-कोलकाता एक्सप्रेस को अपने नियमित पाथ आबू रोड़, अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल होकर पुनः आरम्भ किया जाये एवं चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर सभी श्रेणियों में आपातकालीन कोटा प्रदान किया जाये। खेमली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस का ठहराव खेमली रेलवे स्टेशन पर किया जाये।
कपासन स्टेशन पर उदयपुर सिटी-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12995-12996 एवं उदयपुर खजुराहो 19665-19666 का ठहराव किया जाये। चन्देरिया स्टेशन पर उदयपुरसिटी-हजरत निजामुद्दिन मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन 12963-64 का ठहराव किया जाये। चंदेरिया एवं गंगरार स्टेशन पर उदयपुरसिटी-योग नगरी ऋषिकेष ट्रेन 19609-10 का ठहराव किया जाये। चन्देरिया स्टेशन से गुजरने वाली साप्ताहिक गाड़ियों को चित्तौड़गढ़ जंक्षन से होकर चलाया जावे एवं इन सभी में चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर सभी श्रेणियों में आपातकालीन कोटा उपलब्ध करवाया जावे, जो कि निम्न गाड़ियां हैंः- 12316-12315 उदयपुर सियाल्दाह उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस,
19601-19602 उदयपुर जलपाईगुड़ि उदयपुर जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस,
19615-19616 उदयपुर कामाख्या उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस,
19608-19607 मदार कोलकाता मदार मदार कोलकाता एक्सप्रेस,
20971-20972 उदयपुर शालीमार उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस,
09722-09721 उदयपुर जयपुर उदयपुर होली-डे स्पेशल ।
घोसुन्डा एवं पाण्डोली स्टेशनों के मध्य नेतावल महाराज स्टेशन स्थित है। यहॉ पर विभिन्न यात्री गाड़ीयों का ठहराव होता हैं तथा आस पास के सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन, छात्र एवं कामगार श्रमिक रोजना के लिये अपडाउन करते है।
यहॉ पर प्लेटफार्म की उंचाई काफी नीचे होने से सभी यात्रीयों को चढने उतरने में कठिनाई के साथ ही दुर्घटना का खतरा बना रहता है, यहॉ पर प्लेटफार्म की उंचाई को मानक स्तर पर किये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही यहॉ पर विभिन्न यात्री सुविधाओं की भी आवश्यकता हैं, जिसमें यात्रीयों के लिये वेटिंग कुर्सी, स्थाई टिकीटघर, धुप एवं बारीश के बचाव के लिये टीनशेड, रेलवे स्टेशन से मुख्य गांव तक जाने के मार्ग में रेलवे के क्षेत्राधिकार की जमीन तक पक्का रोड़ निर्माण आदि कार्य होने से वहॉ से रोजाना के लिये यात्रा कर रहे आमजन को राहत मिल पायेगी।
खेमली स्टेशन के पास खेमली रेल्वे स्टेशन गेट संख्या 63ए जो यार्ड अर्थात स्टेशन के अधीन है एवं खेमली से भीमल के बीच 86/7 पोईन्ट नम्बर पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाये। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर एल.सी. 23 एवं एल.सी. 24 पर के मध्य ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाये। जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा का स्थायी समाधान हो सकें।
रेलवे स्टेशन देबारी, खेमली, भीमल, मावली जंक्शन, फतहनगर, भूपालसागर, कपासन, पाण्डोली स्टेशन, घोसुण्डा, डेट, गंगरार, थामला मोगाना, वल्लभनगर, खेरोदा, भीण्डर, कानोड़, बान्सी बोहेड़ा, बड़ीसादड़ी पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु पर्याप्त बेन्जेच, पेयजल, भोजन एवं अल्पहार की स्टॉल, टॉयलेट एवं सभी प्लेटफार्म पर शेड लगाये जाये।
गंगरार के निकट भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ रेल लाईन पर एल.सी. संख्या 79 पर यातायात का अत्यन्त दबाव रहता है। इस कारण यहाँ रेलवे अण्डरपास का निर्माण करवाया जायें।
इस दौरान उ.प.रे. से संबंधित सांसदगण व महाप्रबंधक उ.प.रे.जयपुर एवं मण्डल रेल प्रबंधक उ.प.रे. अजमेर सहित रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!