उदयपुर। राजस्थान षिक्षा सेवा परिशद जिला षाखा उदयपुर द्वारा षिवजी गौड द्वारा पदौन्नत होकर राज्य षैक्षिक अनुसंधान परिशद मे प्रोफेसर पद(समकक्ष संयुक्त निदेशक) पर कार्यग्रहण करने पर अंिभनन्दन किया गया। रेसा की ओर से पुष्पेन्द्र्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्राथमिक द्वारा बुके एवं उपरणा ओढा कर अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन कार्यक्रम में रेसा जिलाध्यक्ष डाॅ.नरेन्द्र टाक जिला महामंत्री मुकेश पण्डया कोषाध्यक्ष वैंकटेश्वरी पानेरी अति.जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी राज्य षैक्षिक अनुसंधान परिशद में प्रधानाचार्य समकक्ष पद पर कार्यरत कमलेन्द्र सिंह राणावत रेसा की प्रदेष प्रतिनिधि मनीशा उज्ज्वल मोहन मेधवाल अति.मु.ब्लाक षिक्षा अधिकारी देवेन्द्र मेघवाल एवं भीमराज मीणा षरद पारीक जयेष ओझा दीपक गौड राजीव सुखववाल चेतन पानेरी समेत बडी संख्या में रेसा के सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेष पण्डया ने अभिनन्दन उद्बोधन मे रेसा के वरिश्ठ सदस्य के रूप मेें षिवजी गौड द्वारा पदौन्नत होकर संयुक्त निदेषक पद पर पहुॅंचने पर अभिनन्दन करते हुए बधाई दी । रेसा के जिलाध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र टाक द्वारा अभिनन्दन उद्बोधन देते हुए अग्रिम षुभकामनाएं एवं संगठन हेतृ पत्रिका प्रकाषन मे उपयोगी सुझाव देने का निवेदन किया। षिवजी गौड द्वारा धन्यवाद उद्बोधन देते हुए नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए वर्तमान मे संगठन की बढती सक्रियता हेतु जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं पुरी टीम को बधाई दी। उन्होने बताया कि रेसा के पदाधिकारी एक जिम्मेदार संगठन के कार्यकर्ता के साथ साथ षिक्षा सेवा के जिम्मेदार पदाधिकारी भी हैं। हमें जिले की रेंकिंग परीक्षा परिणाम कोरोना की गाईड लाइन का पालन कराने पर भी ध्यान देना है। षिवजी गौड द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए आवष्यकता पडने पर संगठन हेतु सदैव तैयार रहने का भरोसा दिलाया ।