फतहनगर। बुधवार को लदानी ग्राम पंचायत भवन परिसर में मेवाड़ का प्रसिद्ध गवरी नृत्य का आयोजन किया गया। गवरी नृत्य देखने को ग्रामीण लोगों की भीड़ जमी रही। गवरी नृत्य में हट्टियाँ एवं कानजी का खेल रोचक रहा। गवरी में शामिल राई बुढ़िया ने भी ग्रामीणों को अपने खेल से खूब हंसाया। कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से दर्शकों को सायंकाल तक गवरी नृत्य के सभी खेल देखने को विवश कर दिया। ग्राम पंचायत लदानी द्वारा पीने के पानी के केम्पर, टेंकर की व्यवस्था की गई। बैठक व्यवस्था में टेंट लगा कर छाया के साथ ही कुर्सियां पंक्तिबद्ध की गई। ग्रामीणों के स्वागतार्थ स्वागत द्वार लगाए गए।