https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। निकटवर्ती रा.उ.मा.वि. लदानी में भामाशाहों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मंगलवार को सीसी टीवी कैमरों की स्थापना की गई। भामाशाहों ने अपने कर कमलों से एलसीडी, रिसीवर, कैमरें आदि भेंट किये। भामाशाह देवीलाल डांगी ने एलसीडी, रिसीवर एवं तीन कैमरें भेंट किए। भामाशाह कन्हैयालाल अहीर, मंशापुरी गोस्वामी, गोवर्धन गाडरी, भेरा भोपाजी, नरेश पालीवाल, रतन डांगी, विद्यालय स्टॉफ, गोपीलाल अहीर प्रत्येक ने एक-एक कैमरा भेंट किया। कैमरों की स्थापना का कार्य हाथों-हाथ प्रारम्भ भी कर दिया गया। इस अवसर पर माधवलाल गाडरी, गौतम डांगी, जसवंत पालीवाल, जमनालाल मीणा, तुलसीराम गाडरी, किसनदास वैरागी, हीरालाल अहीर, शंकरलाल जाट, कुबेरसिंह कितावत, कृष्णकुमार सालवी सहित विद्यालय स्टॉफ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। विद्यालय स्टॉफ ने समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाट ने दी।