फतहनगर । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गोष्टी डिजिटल माध्यम से आयोजित में राष्ट्रीय कार्यपालक समिति में सदस्य कुलदीप राणा की अध्यक्षता में अतिथिगण सोमपाल आर्य, महावीर माहोलकर व रमेश लोंधे आदि के सानिध्य में कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एसडीईओ शामली उत्तर प्रदेश नरेश कुमार, रायबरेली उत्तर प्रदेश संजय कुमार , बरेली उत्तर प्रदेश अरुण पाराशरी , बाराबंकी उत्तर प्रदेश आदित्य प्रकाश , दरियाबाद उत्तर प्रदेश रजनीश कुमार मिश्रा, बछरावन उत्तर प्रदेश महेंद्र प्रताप सिंह, रायबरेली उत्तर प्रदेश शिव प्रकाश एवं एसडीइओ मावली उदयपुर जयेश पांचाल , उदयपुर राजस्थान गोपाल सोनी के सानिध्य में डिजिटल माध्यम से कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्रियान्वित की रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पद के लिए ललित नारायण आमेटा डिविजन कार्यपालक अधिकारी उदयपुर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया साथ ही साथ सहायक राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर नरेश कुमार डिविजन कार्यपालक अधिकारी शामली उत्तर प्रदेश का भी सर्व समिति से समर्थन मिला।
आमेटा ने बताया कि पद की गरिमा रखते हुए कार्य करेंगे तथा संस्थान द्वारा भारत के 20 लाख लोगों के जनसमुह को एकत्र करते हुए भारत मे पहली विकेन्द्रीकृत बाजार की व्यवस्था का निर्माण करते हुए प्रत्येक भारतीय को आजीवन स्वरोगार के अधिक से अधिक अवसरों का उदय जल्द से जल्द होगा।