उदयपुर-लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व महिला एवम बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भानु जैन व लक्ष्मी गाड़री के द्वारा ओंगना मेंशांतिलाल मेघवाल के ईमित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर संस्थान निदेशक पूर्बिया ने बताया की ईमित्र के माध्यम से लवीना विकास सेवा संस्थान के सौजन्य से शांतिलाल मेघवाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की विधवा, परित्यक्ता व निर्धन महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के साथ ही बीटी कॉटन के निराश्रित बालको को भी निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा।लता मेघवाल द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।भावना मेघवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उदयपुर