फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान की कार्यकारिणी बैठक संस्थान कार्यालय पर मंत्री हेमराज राव की उपस्थिति में हुई जिसमें संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि संस्थान को कही से अनुदान नहीं मिलने से आर्थिक संकट है। जिस पर मंत्री राव द्वारा दीपावली पर्व को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक से व धनाढ्य वर्ग से ऋण लेकर कार्यकर्ताओं के भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया। कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी ने बताया कि होम के बालको के पोषाहार व्यवस्था पर भी संकट है। इस पर व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे इसके लिए भी राशि की व्यवस्था करेगी। दिनेश गमेती,मुकेश भगत,गीता कुशवाह द्वारा सहमति प्रकट की गई। मंत्री हेमराज राव ने बताया कि अनुदान के लिए वे शीघ्र महिला एवम बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली जाकर स्वयं मंत्री स्मृति ईरानी से मिलेंगे। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट करते हुए बैठक का समापन किया।