झाडोल।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ संगीता बेनीवाल ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय सत्ताईस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला। डॉ संगीता बेनीवाल द्वारा संस्थान के होम परिसर में दो नवीन शौचालय व किचन टीन शेड का शुभारंभ फीता काटकर किया।उनके साथ सदस्य डॉ शैलेन्द्र पण्डया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मीना शर्मा,मानव तस्करी यूनिट से मुकेश कुमार एवम राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक के के चन्द्रवंशी जी मौजूद रहे।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा होम के बालको की जानकारी दी गई।कुसुमलता कुमावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।