उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन संस्थान के हेडऑफिस ओंगना में हुआ। बैठक में संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि ओपन शेल्टर होम,ओंगना का पूर्व अनुदान अभी तक बकाया है एवं वर्तमान अनुदान भी अभी तक नहीं मिल पाया है जिससे आर्थिक हालात खराब हो गए है। वर्तमान में स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा होम के बालको का खाद्य सामग्री खर्च उठाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना संस्थान उदयपुर, चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत संचालित विशेष बाल श्रमिक प्रशिक्षण केन्द्रों के अनुदान हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। गोगुन्दा तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह राणावत व गोगुन्दा विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत द्वारा होम में दो वेंटिलेशन गेट पच्चीस हज़ार रुपये की लागत में लगवाने हेतु संस्थान सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया गया। संस्थान अध्यक्ष मनोज जीनगर द्वारा होम को सी एस आर से जोड़ने हेतु जिला कलेक्टर को प्रस्ताव देने का विचार रखा गया। कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी ने संस्थान के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित मन्त्री हेमराज राव ने बताया कि सरकार को ऐसे बालको के अनुदान के लिए सवेंदनशील होना चाहिए। अध्यक्ष मनोज जीनगर, उपाध्यक्ष कुसुमलता कुमावत, सदस्य लक्ष्मी लाल व शान्तिलाल परमार द्वारा सर्वसहमति से विचार विमर्श कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए। अंत मे व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।